टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पुलवामा में वाहन से विस्फोटक बरामद

श्रीनगर (एजेंसी): सुरक्षा बलों ने बुधवार रात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एक वाहन से शक्तिशाली विस्फोटक को बरामद किया जिससे एक बड़े हमले की योजना विफल हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिरीक्षक(कश्मीर) विजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलवामा जिले की पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की सजगता और समय पर की गयी कार्रवाई से हमले की योजना विफल हो गयी।

श्री कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने कल रात करीब 21.30 बजे राजपोरा के समीप संयुक्त जांच चौकी स्थापित की थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने एक वाहन को रुकने का संकेत दिया, तभी वाहन चालक ने गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी।

इस बीच वाहन चालक जांच चौकी से कुछ दूर वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। वाहनों की जांच में उसमें शक्तिशाली विस्फोटक रखा पाया गया जो किसी बड़े हमले की योजना के तहत ले जाया जा रहा था। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को निष्क्रिय किया।

प्रारंभिक जांच में वाहन का नंबर फर्जी होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जरूरी तहकीकात कर रही है।

Related Articles

Back to top button