व्यापार

Apple ने चुपके से किया भारत में Apple Watch लॉन्च का ऐलान

app650_102315061323दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: एप्पल ने 6 नवंबर को भारत में एप्पल वॉच लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने Apple India की वेबसाइट पर दबे पांव इसका ऐलान किया है.  हालांकि इस वॉच को भारत में सितंबर में ही लॉन्च होना था पर में पार्टनर्स के रुखे रवैये की वजह से कंपनी ने इसे टाल दिया था.

दिलचस्प बात यह है कि एप्पल ने भारत में वॉच लॉन्च की तारीख की घोषणा चुपके से की है, और कंपनी भारत में अपने वॉच लिमिटेड ही बेचेगी.  गौरतलब है कि एप्पल वॉच का ऐलान सितंबर 2014 में iPhone 6 के साथ ही किया गया था, जिसके बाद कुछ देशों में उसकी बिक्री अप्रिल 2015 से शुरू की गई थी.

दरअसल बाजार में एंड्रॉयड और दूसरे बहुत से वियरेबल हैं जिनकी कीमत भी एप्पल वॉच से कम है. उदाहरण के तौर पर मोटोरोला ने 360 स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है जिसकी कीमत 14,000 रुपये है, जबकि एप्पल वॉच 22,000 रुपये से शुरू होती है.

बहरहाल एप्पल वॉच 2.0 देश में 6 नवंबर को लॉन्च हो रही है और उसमें कुछ खास फीचर टाइम ट्रैवल और थर्ड पार्टी कॉम्प्लिकेशन दिए गए हैं. भारत में इसकी कीमत 30,000 रुपये से शुरू हो सकती है.

Related Articles

Back to top button