आज इंदौर जाएगी गीता, DNA रिपोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: 14 साल पहले गलती से पाकिस्तान पहुंची गीता कल सोमवार को दिल्ली पहुंची। फिलहाल गीता को डीएनए रिपोर्ट आने तक इंदौर के मूक-बधिर संस्थान में रखा जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बात की जानकारी दी है कि गीता ने जनार्दन महतो को और उसके परिवार के लोगों को पहचानने से इंकार कर दिया है। अगर डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ही उसे उनके हवाले किया जाएगा। सोमवार को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता से मुलाकात की। सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गीता से मुलाकात की और उसकी भारत वापसी पर खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने गीता की पाकिस्तान में देखभाल करने वाली ईदी फाउंडेशन को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की। गीता को अपनी बेटी बताते हुए देश के कई हिस्सों से लोगों ने दावा किया था, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट ही त रेंगी कि गीता के माता-पिता का दावा करने वाले लोग उसके असली माता-पिता है या नहीं। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गीता से मिलेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर किए गए ट्वीट में कहा गया है कि केजरीवाल सुबह साढ़े 10 बजे गीता से मुलाकात करने जाएंगे।