उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

पूरे यूपी में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने कई ट्रेनों को रोका

congress protestलखनऊ: भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का प्रदेशव्यापी रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सूबे के कई जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रोकी और भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ केंद्र सरकार का पुलता फूंका। कांग्रेस के इस व्यापक रेल रोको आंदोलन की रणनीति को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निर्मल खत्री और मधूसुदन मिस्त्री ने डिजाइन किया है। कांग्रेस के इस प्रदेशव्यापी रेल रोको आंदोलन से मध्य उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था खासा चरमरा गई है। कई ट्रेन घंटों लेट हो गई हैं। लखनऊ के बुद्धा पार्क में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक सेंचुरी एक्सप्रेस ट्रेन रोके रखा और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वहीं, कांग्रेसी नेता निर्मल खत्री की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दादा मियां मजार के पास कोलकता जम्मू तवी एक्सप्रेस रोकी। कांग्रेसी नेता पील एल पुनिया की अगुवाई में बाराबंकी रेलवे स्टेशन में ट्रेन रोकी गई। इसी तरण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वरुणा एक्सप्रेस को भी रोके रखा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के आगे लेट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। वराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगाम किया। वहीं, आगरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने समता एक्सप्रेस ट्रेन रोकी।

Related Articles

Back to top button