मनोरंजन

‘माफिया’ में अपने काम को लेकर अनिंदिता बोस ने की बात

मुम्बई : वेब सिरीज माफिया में काम करने वाली बंगाली अभिनेत्री अनिंदिता बोस का कहना है कि अपने कॉलेज के दिनों से ही उन्हें गेम माफिया को खेलने में काफी मजा आता रहा है और यही वजह है कि वह शो में शामिल होने के चलते बेहद उत्साहित हुई थीं। अनिंदिता ने आईएएनएस को बताया, “मैं अपने कॉलेज के दिनों से माफिया खेलती आ रही हूं इसलिए जब (शो के रचनाकार) रोहन (घोष) और अरित्रा (सेन) ने मुझे कहानी सुनाई तो कई पुरानी यादें ताजा हो गईं। यह वाकई में मुझे काफी पसंद आया।

इसके अलावा, पहली बार मुझे किसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा था।” शो के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “यह एक रहस्यमयी कहानी है जो आगे चलकर साइकोलॉजिकल थ्रिलर का मोड़ ले लेती है।

यह छह दोस्तों की कहानी है। जैसे-जैसे एक-एक किरदार का खुलासा होता जाता है, एक नए गेम की शुरुआत होती है।” ‘माफिया’ में नमित दास, तन्मय धननिया, ईशा एम.साहा और मधुरिमा रॉय की अलग—अलग भूमिका में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button