मनोरंजन

भूमि पेडेनकर ने जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीन के लिए की प्रार्थना

मुम्बई : जानी—मानी अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने 31 वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को कहा कि वह अपने इस खास अवसर पर एक प्रार्थना करना चाहती हैं, जो कि नोवल कोरोनावायरस के लिए वैक्सीन को लेकर है।

भूमि ने कहा, “इस साल के लिए मेरी जन्मदिन पर एक ही प्रार्थना है कि सभी लोग जो वायरस से प्रभावित हैं और सभी लोग जो इस समय कठिन स्थितियों के कारण असुरक्षित हैं, उन्हें राहत मिले, खुशी मिले और हमें जल्द से जल्द कोविड -19 के लिए समाधान या वैक्सीन मिल जाए।”

वहीं अपनी जन्मदिन की योजनाओं को लेकर भूमि ने कहा, “यह खास होगा, क्योंकि मैं किसी से नहीं मिलने वाली हूं और अपने परिवार के साथ घर पर रहूंगी। यह बहुत ही सरल और बेसिक होगा। वैसे कोई विशेष योजना नहीं है।”

उन्होंने कहा, “दरअसल, मैं जन्मदिन धूमधाम से मनाती हूं। मैं बहुत सारे लोगों को, अपने प्रियजनों को शामिल करती हूं। मुझे बहुत लाड़-प्यार मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल मैं सिर्फ अपनी मम्मी और अपनी बहन के साथ रहने वाली हूं। हम शायद हर किसी के साथ जूम कॉल पर होंगे जो मुझे पसंद है।”

Related Articles

Back to top button