सिस्टम पर सवाल – भाजपा विधायक ने मांगी टॉप 10 कुख्यात पुलिसकर्मियों की सूची, डीआईजी को लिखा पत्र
बरेली: उत्तर प्रदेश की पुलिस और उसकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सत्तासीन भाजपा के ही एक विधायक ने सिस्टम पर बड़ा निशाना साधा है। जनपद बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने पुलिस उप-महानिरीक्षक, बरेली को पत्र लिखकर उन कुख्यात टॉप-तेन पुलिसकर्मियों की सूची जारी करने को कहा है जो अपराधियों से सम्बन्ध रखते हैं तथा अपराध को बढ़ावा देने में संलिप्त रहते हैं। विधायक ने अपराधियों की भांति ही ऐसे पुलिसवालों की भी लिस्ट जारी करके इनके नाम उजागर करने के लिए डीआजी को चिट्ठी लिखी है।
प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा के ही विधायक होकर पप्पू भरतौल ने पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली राजेश पांडे को लिखे गए अपने पत्र में कहा है “कि आज के समाचार पत्र में आपके द्वारा टॉप-तेन अपराधियों की सूची जारी करने की खबर जानकार जनता को बहुत खुशी हुयी, इसी के साथ जनता उन टॉप-तेन कुख्यात पुलिसकर्मियों का भी भंडाफोड़ चाहती है जो कि भ्रष्टाचार, बगावत, खनन,तस्करी, जुआँ-सट्टा, अवैध शराब, गोकशी, वेश्यावृत्ति आदि अनेक अवैध कार्य करवा रहे हैं।
विधायक ने पत्र में लिखा कि पुलिस अक्सर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई भी करती है और अपराधियों से सांठगांठ कर अपराध को बढ़ावा देती है जिले के सभी थानों में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों के नाम उजागर किए जाने चाहिए जो कि इन कार्यों में लिप्त हैं।
डीआईजी ने कहा भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की पहचान करेंगे
पत्र में उन्होंने डीआईजी की तारीफ़ भी की है, विधायक द्वारा लिखी गयी इस चिट्ठी के बारे में पूछे जाने पर बरेली के डीआईजी राजेश पांडे ने बताया कि “बिथरी विधायक ने पत्र लिखा है कि टॉप-टेन अपराधियों की तरह ही हर जिले के टॉप-टेन कुख्यात पुलिसकर्मियों की भी सूची बनाई जाये। सम्बंधित मामले में रेंज के सभी जनपदों को पत्र लिखकर ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जाएगा, इसके बाद सूची बनवाई जाएगी।
प्रदेश भर में बनायी जा रही अपराधियों की सूची
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए इन दिनों सभी जनपदों के टॉप-टेन अपराधियों की सूची तैयार कर इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल का यह पत्र सामने आया है जोकि यूपी पुलिस की कार्यशैली के साथ ही पूरे सिस्टम पर एक सवाल खड़ा कर रहा है ।
विधायक का भी है आपराधिक इतिहास
जनपद बरेली में दबंग नेता के रूप में पहचान रखने वाले इन विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। विधायक बनाने के पहले उनके खिलाफ कई मामले जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पहली बार बिथरी चैनपुर सीट से विधायक चुने गए थे। विधानसभा चुनाव में जो शपथपत्र उन्होंने प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया था, उसके अनुसार उनके खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।