व्यापार

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 2०5 अंक ऊपर

uमुंबई (एजेंसी)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2०5.०2 अंकों की तेजी के साथ 2० 399.42 पर और निफ्टी 66.55 अंकों की तेजी के साथ 6 ०56.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 3० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 156.99 अंकों की तेजी के साथ 2० 351.39 पर खुला और 2०5.०2 अंकों या 1.०2 फीसदी की तेजी के साथ 2० 399.42 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 2० 568.99 के ऊपरी और 2० 348.27 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स (5.52 फीसदी)  टाटा स्टील (4.58 फीसदी)  आईसीआईसीआई बैंक (3.58 फीसदी)  महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.36 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (3.81 फीसदी)  सिप्ला (2.०5 फीसदी)  सन फार्मा (1.34 फीसदी)  टीसीएस (1.29 फीसदी) और गेल इंडिया (1.०4 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 5० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.4० अंकों की तेजी के साथ 6 ०37.०० पर खुला और 66.55 अंकों या 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 6 ०56.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6 1०1.65 के ऊपरी और 6 ०36.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 64.26 अंकों की तेजी के साथ  6 141.०5 पर और स्मॉलकैप 64.2० अंकों की तेजी के साथ 5 956.17 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (2.91 फीसदी)  बैंकिग (2.66 फीसदी)  रियल्टी (2.28 फीसदी)  पूंजीगत वस्तुएं (1.88 फीसदी) और बिजली (1.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सूचनाएं (०.39 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (०.11 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1 418 शेयरों में तेजी और 1 ०7० में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button