सीएम के महल में चोरी का जल्द हो सकता है पर्दाफाश
आरोपी आपराधिक किस्म का है। पुलिस को उम्मीद है कि यह महल में हुई चोरी के बारे में अहम जानकारियां पुलिस को दे सकता है। आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। इससे पहले जो छह संदिग्ध पुलिस की जांच के दायरे में थे, उनसे कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई।
हालांकि महल में चोरी के समय इन आरोपियों की मोबाइल लोकेशन सराहन के आसपास ही थी। इस मामले को सुलझाने में पुलिस दिन-रात एक कर रही है लेकिन कोई बड़ी कामयाबी अब तक हाथ नहीं लग पाई है। घटना वाली रात चोर महल से करीब तीन किलो चांदी का सामान चोरी कर ले गए थे। चोरों ने महल के मेन दरवाजे का ताला लोहे की रॉड से तोड़कर चोरी की थी।
महल के प्रबंधक प्रेमराज महल से बाहर थे। सबसे पहले प्रबंधक को ही चौकीदार की पत्नी ने सूचना दी थी कि कोई चौकीदार को बाहर से बंद कर गया है। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है और एएसपी (ग्रामीण) संदीप धवल को टीम का इंचार्ज बनाया है। टीम हर पहलू पर तफ्तीश कर रही है। मुखबिरों का जाल भी पुलिस ने चारों ओर फैला रखा है। चोरी के सामान की खरीद फरोख्त करने वालों पर भी पुलिस की नजर है।
एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने कहा कि इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। मोबाइल चोरी के आरोप में एक नेपाली को भी गिरफ्तार किया है। उसी रात को आरोपी ने एक घर से मोबाइल चोरी किया था। इसकी कहीं महल से चोरी हुए सामान में कोई संलिप्ता है या नहीं, इस दिशा में भी जांच चल रही है।