जौनपुर में स्कार्पियो के पलटने से तीन लोगों की मृत्यु,पांच घायल
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो वाहन के पलटने से उसपर सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग स्थित परसपुर गांव के पास ठेला बचाने के चक्कर मे एक स्कार्पियो रात लगभग 11 बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े: अमृत सर …….तुम्हे अलविदा कैसे कहूँ……….?
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को सिकरारा क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी गुलाब चंद अपने परिजनों के साथ प्रतापगढ़ के शाहपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने स्कार्पियों से गये थे।
रात करीब दस बजे सभी लोग कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान मछलीशहर इलाके में परसपुर गांव के पास एक ठेले वाले को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में उपपर सवार सभी लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को लेकर सीएचसी मछलीशहर भेजा गया, जहां चिकित्सक ने नरेंद्र गौतम (46), गुलाब चंद (50) और 20 वर्षीय मनोज सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे में हर्षित सरोज, बचाई, संदीप ,विशाल और अभिषेक घायल हो गए। घायलों में बचई एंव विशाल की हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।