दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली के तीनों निगमों के मेयर समेत बीजेपी पार्षदों का सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: bjp-protest_650x488_81446525637नई दिल्ली: मंगलवार सुबह दिल्ली के तीनों निगमों के मेयर समेत बीजेपी के पार्षदों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। बीजेपी पार्षदों की मांग है कि दिल्ली सरकार तेरह सौ बाइस करोड़ रुपए का फंड तुरंत जारी करे।

साथ ही, उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार के अलग अलग विभागों के ऊपर बकाया प्रापर्टी टैक्स के छह सौ करोड़ रुपए दिलवाए। बीजेपी पार्षदों का ये प्रदर्शन इतना गुपचुप था कि पुलिस भी इस प्रदर्शन को रोकने में कामयाब नहीं हो पाई।

हालांकि केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि उनकी सरकार ने इस साल ज्यादा से ज्यादा फंड दिया है। अभी हाल में तनख्वाह नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे।

 

Related Articles

Back to top button