31 मार्च 2021 तक 20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार: सिद्धार्थ नाथ सिंह
लखनऊ: कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए योगी सरकार ने 31 मार्च 2021 तक 20 लाख नई इकाइयों को लोन देने का फैसला किया है। जिससे रोजगार के नये अवसर आयेगे और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी यूपी सरकार के प्रवक्ता और एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसको लेकर जानकारी भी दी है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर योजना के तहत 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की योजना है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में अनलॉक वन शुरु होने से लेकर अब तक एमएसएमई की साढ़े 7 लाख नई ईकाईयों को साढ़े 22 करोड़ का लोन वितरित किया जा चुका है।
यह भी पढ़े:— चुनाव आयोग ने यूपी-उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया ऐलान
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा कि इसके तहत कई योजनाओं के जरिये लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ‘विश्वकर्मा सम्मान योजना’, ‘मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना’ जैसी योजनाओं में जहां पहले बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर उन्हें टूल किट दी जाती है। वहीं उन्हें अब मुद्रा योजना से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की भी कोशिश की जा रही है।
यह भी देखें: — रंजिश में 5वीं मंजिल से दोस्त को दिया धक्का , अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
https://www.youtube.com/watch?v=DWsc44dRQtg&t=2s
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।