व्यापार

कॉरपोरेट कर में कटौती का पहला चरण अगले बजट में पेश होगा: जेटली

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: 93722-315035-arunनई दिल्ली : वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट कर घटाकर 25 प्रतिशत करने की योजना के तहत अगले कुछ दिनों में कर छूटें खत्म करने का खाका पेश करेगी। इसके पहले चरण की घोषणा बजट में होगी।

उन्होंने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा ‘मैंने प्रत्यक्ष कराधान के खाके की घोषणा की है , ताकि कुछ छूटों को धीरे-धीरे खत्म कर कॉरपोरेट कर घटाकर 25 प्रतिशत पर लाया जा सके। हम अगले कुछ दिनों में ऐसी कर छूटों को सार्वजनिक करेंगे जो हम पहले दौर में खत्म करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा ‘कॉरपोरेट कर में कटौती का पहला चरण .. मुझे उम्मीद है कि यह निकट भविष्य में आएगा जब नया वित्त विधेयक पेश होगा।’ जेटली ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘नैशनल स्ट्रैटेजी डे ऑन इंडिया’ सम्मेलन में यह टिप्पणियां कीं। मंत्री ने फरवरी में अपने बजट में घोषणा की थी कि सरकार अगले चार साल में कापरेरेट कर 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करना चाहती है।

 

Related Articles

Back to top button