स्पोर्ट्स

पिच को लेकर कोहली का बड़ा बयान, सहमत होंगे आप

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज में मिली हार के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने टीम इंडिया की हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया था। पर मोहाली टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने कहा है कि जीत पिच से नहीं बल्कि गेंदबाजों के ऊपर निर्भर करती है। पिच के सवाल पर कोहली ने कहा कि हमें पिच की परवाह नहीं। पिच कैसी भी हो हम अपने खेल और चुनौतीपूर्ण स्थितियों पर फोकस करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी रणनीति पर बात करते हुए कोहली ने कहा कि पहले टेस्ट में टीम 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी। कप्तान ने तर्क दिया कि बल्लेबाज नहीं गेदबाज ही टेस्ट मैच जिताते हैं।

अपनी रणनीति का बचाव करते हुए कोहली ने कहा कि अगर आपके बल्लेबाजों ने कम रन बनाएं हैं तो एक अच्छा गेंदबाज ही विपक्षी टीम को दबाव में ला सकता है। टेस्ट मैच की जीत पूरी तरह गेंदबाजों पर निर्भर है। उन्होंने आगे कहा कि बल्लेबाजों ने अगर बड़ा स्कोर बना भी दिया तो अच्छे गेंदबाजों के बिना वह स्कोर भी कम ही रहेगा।

टेस्ट कप्तानी की कमान संभालने के बाद हुए बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कोहली ने मजाकिया लहजे में कहा कि बस एक चीज जो बदली है वह मेरी दाढ़ी में 40 ग्रे बाल और उग आए हैं।

विराट कोहली ने कहा कि हमें अपने आप को मजबूत करना होगा औऱ मेरे लिए टेस्ट मैच का दिन बेहद खास होगा। 5 नवंबर को मेरा बर्थडे भी है इसलिए उत्साह दोगुना है।

आर. अश्विन की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हैं।

Related Articles

Back to top button