व्यापार

चौतरफा बिकवाली के बीच लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स टूटा

share3-1438688357दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट बरकरार रखते हुए 101 अंक गिरकर 26,451 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे से पहले निवशकों के सतर्क रुख के बीच चौतरफा बिकवाली के कारण बाजार में नरमी आई।

सेंसेक्स कल 37.67 अंक गिरकर बंद हुआ था, जो आज 101.82 अंक या 0.38 प्रतिशत टूटकर 26,4451.10 पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी 37.80 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटकर 8,002.40 पर आ गया।

सबसे अधिक गिरावट करने वालों में वेदांता लिमिटेड, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ल्यूपिन, टाटा स्टील, आरआईढल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर शामिल रहे। कारोबारियों के मुताबिक, कुछ बड़ी कंपनियों को तिमाही नतीजा उम्मीद से कमतर रहने से भी बाजार पर असर हुआ।

 

Related Articles

Back to top button