कल लखनऊ को मिलेगा 51 करोड़ के विकास कार्यों की तोहफा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुभारंभ
लखनऊ सड़क व जल निकासी से जुड़े 51 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 176 विकास कार्यों का शिलान्यास बुधवार को रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। इस दौरान नगर निगम मुख्यालय में महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहेंगी। रक्षा मंत्री जिन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उनकी टेंडर प्रक्रिया नगर निगम पूरी कर चुका है।
ये काम बीते साल सरकार से मिले 14वें वित्त मद के बजट के हैंए जो लॉकडाउन के कारण अटक गए थे। महापौर ने बताया कि शिलान्यास बीते शनिवार को होना था, लेकिन पार्षद रमेश कपूर बाबा के निधन से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें.. हाईस्कूल की टॉपर बनी थाना प्रभारी, ऐसे संभाली जिम्मेदारी
अब रक्षा मंत्री ने 28 अक्तूबर का समय दिया है। उस दिन शाम साढ़े चार बजे वह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करेंगे। उस दौरान नगर निगम के त्रिलोकनाथ सभागार में उनके साथ पार्षद व नगर निगम के अफसर मौजूद रहेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare