सहारनपुर : पटाखा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, कई झुलसे, हालत गंभीर
सहारनपुर: बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सतपुरा में काफी समय से चल रही पटाखा फैक्ट्री में दिन निकलते की अचानक आग लग गई। जिस आग में आधा दर्जन से अधिक मजदूर चपेट में आ गए।
सूत्रों के अनुसार आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग आधा दर्जन मजदूर चपेट में आ गए
सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सीओ सदर एवं सीओ बेहट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं अभी तक आग लगने के कारण और किसी जान माल के नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
पटाखा फैक्टरी में आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि फैक्टरी में अचानक से तेज धमाका हुआ।
यह भी पढ़े:- अमेठी में पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी हिंसा, प्रधान पति को जिंदा जलाया, मौत – Dastak Times
धमाका इतना तेज था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी कांप गए। उन्होंने बताया कि इस फैक्टरी में करीब दो हजार मजदूर काम करते हैं।
डीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहारीगढ़ क्षेत्र के सतपुरा गांव में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में आग लगी है। आग की चपेट में आने से करीब छह लोग झुलस गए हैं। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री देहरादून निवासी अमित कुमार की है प्रशासन का कहना है कि इसके पास निर्माण एवं भंडारण का लाइसेंस है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।