नई दिल्ली: कुछ समय पहले एक बैंक का नाम खबरों की दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा था। बैंक में जिन लोगों का खाता था वो खासे परेशान थे। लेकिन ऐन वक्त में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आगे आकर इस बैंक की नैया पार लगाने की कोशिश की।
जी हां हम बात कर रहे हैं यस बैंक की। अब मीडिया में ऐसी खबरें आ रही है कि यह बैंक अपनी पचास शाखाओं को बंद करने जा रहा है। मीडिया में यह खबरें बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार के हवाले से चल रही है।
दीपावली नजदीक आते ही घूमने लगे कुम्हारों के चाक, बड़ी संख्या में बनेंगे मिट्टी की दिए
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यस बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि बैंक अपनी 50 शाखा को युक्तिसंगत बनाने के प्रयास के तहत बंद कर देगा। सितंबर तिमाही में बैंक के परिचालन लाभ में 21 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
प्रशांत कुमार ने कहा कि बड़े चूककर्ता अदालतों की शरण में जा रहे हैं जिससे बैंक को ऋण वसूली में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के इस कदम से वित्त वर्ष 2021 में इसके समग्र नेटवर्क में कमी आएगी क्योंकि ये कोई अन्य नई शाखा नहीं खोलने जा रहा है।
यह भी पढ़े:- शुक्रवार को तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त दर्ज
ज्ञात हो कि यस बैंक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी राणा कपूर के कार्यकाल में कामकाज के संचालन में कई खामियां सामने आने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के गठजोड़ ने बैंक में पूंजी डालकर इसे बचाया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।