दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोल्ड से जुड़ी तीन स्कीम लॉन्च की। इसके साथ ही पीएम ने अशोक चक्र के निशान वाला देश का पहला सोने का सिक्का भी लॉन्च किया। साथ ही सोने में निवेश की दो अन्य योजनाएं भी पेश की हैं। इसमें स्वर्ण मुद्रा के अलावा स्वर्ण मौद्रिकरण योजना और सोवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना शामिल हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में भारत स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपलब्ध होंगे जबकि 20 ग्राम का बार बाद में उपलब्ध कराया जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी के आउटलेट्स के जरिये 5 ग्राम के 15,000 सिक्के, 10 ग्राम के 20,000 सिक्के तथा 3750 गोल्ड बार बेचे जाएंगे।वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा गोल्ड स्कीम से महिलाओं को फायदा होगा। गोल्ड योजनाओं से महिलाएं सशक्त होंगी। हमें सोने को राष्ट्र की शक्ति में परिवर्तित करना है और सामाजिक सुरक्षा में अधिक बलबान बनाना है। आईए जानते है इस स्कीम के बारे में:-
इस स्कीम के तहत आप अपना सोना बैंक में जमा कर सकते हैं जिसके बदले बैंक आपको एक निश्चित दर पर ब्याज देगा। यह फायदे का सौदा इसलिए है क्योंकि जब आप लॉकर लेकर सोना रखते है तो आपको बैंक को पैसे चुकाने पड़ते हैं लेकिन इसमें उल्टे बैंक ही आपको पैसे देगा।इस स्कीम में तीन तरीके की समयावधि में सोना जमा किया जा सकेगा। शार्ट टर्म (1 से 3 साल), मीडियम टर्म (5 से 7 साल) और लॉन्ग टर्म (12 से 15 साल)। इसके अलावा सोने को जमा करने से पहले उसकी शुद्धता की जांच होगी। इसके बाद ही जमा करने संबंधी काम आगे बढ़ाया जा सकेगा।आर.बी.आई. द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक इस योजना में कम से कम 30 ग्राम 995 शुद्धता वाला सोना बैंक में रखना होगा जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इसमें गोल्ड-बार, सिक्के, गहने आदि शामिल होंगे। ध्यान रहें कि इसमें मेटल शामिल नहीं होगा।सभी वाणिज्य बैंकों को इस स्कीम को शुरू करने की अनुमति है। इसके साथ ही आर.बी.आई. ने ये भी अनुमति दे दी है कि सभी बैंक जमा सोने पर खुद ब्याज दरें तय कर सकते हैं।मैच्योरिटी पीरियड समाप्त होने पर आप के यह ऑप्शन होगा कि आप या तो पैसे लें या फिर अपना सोना वापस लें। अच्छी बात यह है कि आपको भुगतान उस समय सोने की कीमत के अनुसार ही किया जाएगा। जब आप सोना जमा करने जाएंगे तब ही आप से पूछ लिया जाएगा कि आप कौन सा विकल्प चुनने जा रहे हैं। ध्यान रहें कि आप इसे बाद में बदल नहीं सकते।