अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तान में बाढ़ से 70 से अधिक लोगों की मौत

pak floodइस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले दो दिनों में बारिश के बाद आई बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 70 लोगों की मौत होने के बाद शुक्रवार को सेना बुला ली गयी। इनमें से ज्यादातर मौतें पिछले दो दिनों में हुई है। बारिश बुधवार को शुरू हुई थी और यह पंजाब तथा पाक अधिकृत कश्मीर के कई हिस्सों में अभी भी जारी है। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने एक बयान में कहा है कि भारी बारिश के बाद बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना तैनात की गई है। बाजवा ने बताया, सियालकोट, नारोवल, हेड मारला, वजीराबाद और जाललपुर जत्तन में बाढ़ राहत कार्यों के लिए सैनिक उतारे गए हैं। बचाव अधिकारियों ने बताया कि बारिश से सारी मौतें पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर में हुई हैं जो बारिश से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। मकानों की छत ढहने, करंट लगने और डूबने से ये मौतें हुई हैं।

Related Articles

Back to top button