अपराध

बांदा में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़ ,पांच गिरफ्तार

बांदा: एसओजी बांदा ने शहर के ग्रीन वैली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़ करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 8 लाख 63 हजार 500 रुपये नगद 6 मोबाइल फोन तथा एक फार्रचुनर कार बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में ऑनलाइन सट्टे की सूचनाएं मिलने के बाद इस संबंध में एसओजी टीम को लगाया गया था।एसओजी प्रभारी आनंद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ भ्रमणशील थे तभी मुखबिर से सूचना कि ग्रीन वैली रेस्टोरेंट संचालक सुशांत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र गुप्ता निवासी अंबेडकर नगर अतर्रा तथा शुभम गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता उर्फ सुदेश निवासी बिसंडा मोड अतर्रा थाना कोतवाली नगर ग्रीन

वैली रेस्टोरेंट में चल रहे महिला टी-20 फाइनल मैच में लाइन देकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं। एसओजी टीम ने दोनों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200000  रुपये तथा मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अन्य साथियों के नाम पते बताएं।

इनकी निशानदेही पर अलीगंज सेठ जी के बाड़े में की गई छापेमारी में राम नारायण साहू पुत्र स्वर्गीय किशोरी साहू निवासी खाई पार तथा कृष्णकांत उर्फ के के पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम तेरा थाना गिरवा को गिरफ्तार किया गया।इनके कब्जे से 500000 रुपये व मोबाइल फोन बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछा गया तो मानस गुप्ता पुत्र दिलीप का नाम बताया गया जिसकी उपस्थिति लखनऊ में बताई गई।उसका मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस की मदद से रातों-रात टीम लखनऊ पहुंची तथा अभियुक्त को रंगे हाथ फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार किया गया।

तलाशी में उसकी कार से 150000  रुपये तथा मोबाइल बरामद किया गया तथा उसकी निशानदेही पर कानपुर में रतनलाल नगर में छापेमारी की गई तो अभियुक्त अमित सोनी पुत्र अज्ञात निवासी कालू कुआं थाना कोतवाली नगर मौके से फरार हो गया।सभी अभियुक्तों से  गहराई से से पूछताछ करने पर पूरे गिरोह द्वारा जनपद बांदा में 5000000 रुपये की लाइन देकर फास्ट नेट से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था तथा आईपीएल मैच हेतु बुकिंग की जा रही थी।सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button