अपराध

धार: तेज रफ्तार बस पलटने से एक महिला की मौत, 05 घायल

धार: तेज रफ्तार बस पलटने से एक महिला की मौत, 05 घायल
धार: तेज रफ्तार बस पलटने से एक महिला की मौत, 05 घायल

धार: जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुजरी के पास आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3 पर बुधवार तडक़े एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पटल गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद राजमार्ग जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया और आवागमन सुचारू करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

धामनोद थाना थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि बस क्रमांक आरजे-21, पीए 6100 राजस्थान के नागौर से महाराष्ट्र के पुणे की ओर जा रही थी। बुधवार को अलसुबह करीब 4.30 बजे एबी रोड पर ग्राम गुजरी के पास मोड़ पर तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और 10 फीट ऊपर से राऊ-खलघाट फोरलेन पर जाकर बीच सडक़ पर पलट गई। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को धामनोद के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, मृतक के शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत 

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 50 वर्षीय खेमी देवी पत्नी मांगीला निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई है। वहीं, राकेश पुत्र बाबूलाल नायर, दिनेश पुत्र शिवरदान चौधरी, हनुमान पुत्र संग्राम, सुरेश पुत्र सुखराम चौधरी, दीनबंधु पुत्र गोविंद राम सभी निवासी नागौर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बस सडक़ पर पलटने से आवागमन बंद हो गया था। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। क्रेन की मदद से बस को सडक़ से उठवाकर किनारे करवाया गया और यातायात बहाल किया गया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button