अर्नब गोस्वामी के समर्थन में एबीवीपी ने दिया धरना, न्याय की मांग
वाराणसी: पत्रकार अर्नब गोस्वामी के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। धरना में शामिल कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्यपाल इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करे। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को गिराने का प्रयास कर रही है। जो खुद जोड़-तोड़ करके सत्ता में आए हैं। उन्होंने सत्ता को अपनी जागीर समझ संविधान के विरुद्ध अनैतिक फैसले करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत
महानगर के सह मंत्री अंकित सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मांग की कि पूर्वाग्रह से ग्रसित अलोकतांत्रिक एवं अभिव्यक्ति की आजादी छीनने वाली महाराष्ट्र सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ,प्रान्त राज्य विश्विद्यालय प्रमुख शिवम शाह, विभाग संयोजक प्रवीण शुक्ल, पूर्व बिभाग प्रमुख विनय पांडेय, जिला संयोजक अश्वनी सिंह आदि शामिल रहे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।