जयपुर: जिला प्रशासन ने जयपुर में 13 मई 2008 को हुए बम विस्फोट की दुखान्तिका में मारे गए हीरालाल की पुत्री मुद्रिका के विवाह के लिए दो लाख की आर्थिक सहायता जारी की है। मुद्रिका का विवाह इसी माह 25 तारीख को होना है।
स्वीकृति आदेश के अनुसार जयपुर शहर में 13 मई 2008 को हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों की दुखान्तिका में हीरालाल की मृत्यु हो गई थी। हीरालाल ग्राम शिवा, जिला मधुबनी बिहार के मूल निवासी थे जो गुर्जरों की बगीची, इंदिरा बाजार, जयपुर में रह रहे थे।
यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत
उनकी पुत्री मुद्रिका की आयु विवाह तिथि को 18 वर्ष पूर्ण हो जाने के कारण मुद्रिका कुमारी का विवाह 25 नवम्बर 2020 को होना है। अतः राज्य सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज के तहत दो लाख रंपये का भुगतान करने की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि स्वीकृति राशि में से एक लाख रुपये मुद्रिका के नाम एक वर्ष की सावधि जमा के रूप में दिए जा रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare