छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर में राज्य शौर्य पुरस्कार के लिये 31 दिसम्बर तक करें नामांकन

रायपुर में राज्य शौर्य पुरस्कार के लिये 31 दिसम्बर तक करें नामांकन

रायपुर: राज्य शौर्य पुरस्कार 2020 हेतु 31 दिसम्बर 2020 तक नामांकन/आवेदन आमंत्रित किया गया है। योग्य बालक-बालिकाएं नियत तिथि तक जिला कार्यक्रम अधिकारी अथवा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, कार्यालय में नामांकन/आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

राज्य शौर्य पुरस्कार 2020 हेतु बालक/बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का किया गया कार्य, उक्त घटना दिनांक को बालक-बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो, शौर्य कार्य की अवधि 01 जनवरी 2020 से 31 दिसम्बर 2020 के मध्य होनी चाहिये।

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं 

राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु आवेदक को घटना की एफआईआर अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने जो इस बाबत प्रकाशित हुआ जो, जन्म संबंधी प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटो ग्राफ्स, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन-सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (प्राचार्य/प्रधान पाठक जिस स्कूल में बालक अध्ययनरत हो, पुलिस या अन्य विभाग) एवं सभी आवश्यक दस्तावेज नामांकन/आवेदन 3 प्रतियों में निर्धारित पत्र (संलग्न प्रारूप के अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए होना चाहिये)। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये अपने जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल आज से होगा शुरू, अनिल विज ने की टीका लगवाने की पेशकश

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button