दस्तक टाइम्स/एजेंसी: गुग्गुल कई रोगों को दूर करने में लाभकारी होता है।
मोटापा दूर करने में कारगर है गुग्गुल। इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है। गैस बनने की बीमारी भी ठीक हो जाती है।थायराइड से छुटकारा मिलता है। यह थायराइड ग्रंथि के कार्य में सुधार करता है।
यह तीन महीने में 30 प्रतिशत तक कोलेस्ट्रॉल घटा सकता है।दिल के लिये फायदेमंद है। यह स्ट्रोक से बचाता है। खून में प्लेटलेट्स को चिपकने से रोकता है।
जोड़ों के दर्द में लाभकारी होती है गुग्गुल।
ध्यान रखें इसका ज्यादा सेवन न करें। यह यकृत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे कमजोरी, नपुंसकता, बेहोशी, मुंह में सूजन तथा दस्त भी हो सकते हैं।