
पंजाब: पंजाब के बठिंडा में कमला नेहरू कॉलोनी में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब पति-पत्नी समेत उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड का पता उस समय लगा जब दूध वाले ने दूध लेने के लिए आवाज लगाई तो घर से कोई भी बाहर नहीं आया। स्थानीय पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार परिवार प्रमुख चरनजीत सिंह अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ कमला नेहरू कॉलोनी में कोठी नंबर 387 में रहता था। वह को-आपरेटिव सोसाइटी में सचिव के पद पर तैनात था। उसका एक बेटा विदेश में रहता है।
सोमवार सुबह दूध वाला रोज की तरह दूध देने के लिए घर के बाहर आ कर रुका और उसने चरनजीत सिंह के परिवार को दूध लेने के लिए घंटी बजाई लेकिन उनका दरवाजा नहीं खुला। कईं घंटिया बजाने पर भी कोई अंदर से बाहर नहीं आया।
जब दूध वाले ने दरवाजा खोल कर अंदर जाकर देखा तो चरनजीत सिंह (45), उसकी पत्नी जसविंदर कौर (43) एवं उसकी बेटी (20) के शव गोलियों से छलनी लहू लुहान हालत में जमीन पर गिरे पड़े थे। दूध वाले ने इलाके के लोगों को एकत्र किया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसपी जसपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना वाली जगह का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शवों के पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है लेकिन उनकी मौत गोलियां लगने से हुई है।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद में बोले मोहन भागवत, भारत ही कर सकता है विश्व कल्याण
अगर आत्महत्या की होती तो हथियार भी घर से ही मिलना चाहिए। पुलिस पूरी गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare



