व्यापार

शादियों के सीजन में बढ़े आलू के दाम, प्याज भी रूला रही मंहगाई आंसू

शादियों के सीजन में बढ़े आलू के दाम, प्याज भी रूला रही
शादियों के सीजन में बढ़े आलू के दाम, प्याज भी रूला रही

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार केरल की तर्ज पर राज्य में सब्जियों के दाम तय योजना बना रही है, लेकिन इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच रहे हैं। खासकर आलू और प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

सर्दियों के मौसम में 15-20 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकने वाले आलू के दाम फुटकर बाजार में इन दिनों 50-55 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं, जबकि प्याज भी 45-50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि शादी का सीजन शुरू होने के कारण आलू-प्याज के दाम में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी ने रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर किया नमन 


दरअसल, देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में आलू-प्याज की मांग भी बढ़ गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर आवक कम हो रही है। इसीलिए थोक बाजार में आलू और प्याज की कीमतें 40-45 रुपये प्रति किलो और फुटकर बाजार में 50-55 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह से आलू-प्याज की कीमतों में कुछ इजाफा हुआ है। एक सप्ताह पहले तक थोक भाव 35 रुपये किलो तक थे। इससे फुटकर बाजार में भी यह कम भाव में बिक रहा था।

आलू-प्याज व्यापारी रामू कुशवाह ने बताया कि वर्तमान में प्याज की स्थानीय स्तर पर आसपास के क्षेत्रों से आवक शुरू जरूर हुई है, लेकिन उतनी नहीं कि शहरों में पर्याप्त सप्लाई की जा सके। अधिकांश प्याज बाहर से मंगाई जा रही है, इसलिए प्याज महंगी हैं। उम्मीद है कि दिसम्बर की शुरुआत में नया प्याज लोगों को कुछ राहत देगा। प्याज की अच्छी आवक होने के बाद दाम में भी कमी आएगी।

इधर आलू के दाम पिछले दो माह से कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सब्जीमंडी से ठेला संचालक और दुकानदार मनमाने रेट में आलू और प्याज बेच रहे हैं। इससे आम आदमी की जेब पर साफ प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है। ठेला संचालक गली-मोहल्ले में बढ़े हुए रेट पर सब्जी बेचकर दुगना मुनाफा कमा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button