नई दिल्ली: रेलवे ने त्योहार विशेष गाडियां का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसका विवरण इस प्रकार है।
मुंबई-पटना त्योहार विशेष गाड़ी (द्वि -सप्ताहिक) : 03260 त्योहार विशेष दिनांक 04.12.2020 से 01.01.2021 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छत्रपति से 11.05 को रवाना होगी और अगले दिन 13.40 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार 03259 त्योहार विशेष गाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 30.12.2020 तक ( 9 ट्रिप ) प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को पटना जंक्शन से 13.05 बजे रवाना होगी और और अगले दिन 15.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और रघुनाथपुर स्टेशनों पर हाल्ट दिया गया है।
यह भी पढ़े: इमरान खान आज पहली बार जाएंगे अफगानिस्तान, हो सकती है शांति वार्ता
मुंबई-रक्सौल त्योहार विशेष (साप्ताहिक) : 02546 त्यौहार विशेष दिनांक 05.12.2020 से 02.01.2021 तक (5 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 07.45 बजे रक्सौल जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार 02545 त्योहार विशेष दिनांक 03.12.2020 से 31.12.2020 (5 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल जंक्शन से 16.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
इन ट्रेनों कल्याण, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशनों पर हाल्ट दिया गया है।
आरक्षण : पूरी तरह से आरक्षित गाड़ी संख्या 03260 और 02546 त्योहार विशेष के लिए बुकिंग दिनांक विशेष शुल्क के साथ 01.12.2020 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।