फीचर्ड
बिहार में काउंटिंग के बीच पहले बीजेपी+ में मना था, अब महागठबंधन में जश्न
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के लिए रविवार सुबह 9:50 बजे अलग-अलग टीवी चैनल पूरी तरह अलग-अलग नतीजे दिखा रहे थे। NDTV ने दिखाया कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल काफी आगे चल रहे हैं, जबकि न्यूज़ एक्स ने जेडीयू को आगे दिखाया। इस बीच बीजेपी कार्यालयों में भी जश्न का माहौल दिखा। लेकिन बाद में जैसे ही पता चला कि मतगणना में महागठबंधन को बढ़त मिल रही है, दलों में पटना में जश्न का माहौल बन गया। चुनावी नतीजों की काउटिंग से जरा पहले से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में पार्टी की जीत के लिए बाकयदा यज्ञ भी किया। देखें तस्वीरें…
महागठबंधन मना रहा जश्न…
शुरुआती रुझानों के बीच बीजेपी+ को बढ़त मिलने से बीजेपी कार्यालय के बाहर था जश्न..