अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी बड़ी धमकी, आतंकवादियों पर लगाम नहीं लगाएगा तो उसे देंगे जवाब

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अफगानिस्तान में चरमपंथियों पर लगाम लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने इस युद्ध साझेदार को जवाबदेह करार देगा।  पोम्पिओ ने मंगलवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में लंबे समय बाद हुए संसदीय चुनाव का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में इस चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हुई समस्याओं के बाद भी अमेरिका मतदाताओं की संख्या को देखकर ‘उत्साहित’ है। अमेरिका ने पाकिस्तान को दी बड़ी धमकी, आतंकवादियों पर लगाम नहीं लगाएगा तो उसे देंगे जवाब
विदेश मंत्री से जब संवाददाताओं ने इसमें पाकिस्तान की भूमिका के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “हमारी आशा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को अपनी पश्चिमी सीमा पर सुरक्षित ठिकाने नहीं मुहैया कराएगा।’ उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान को इससे ज्यादा बेहतर तरीके से इस बात का संदेश नहीं दे सकते हैं। अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में से 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता में कटौती की थी। अमेरिका का कहना था कि पाकिस्तान अफगानिस्तान और भारत को निशाना बनाने के लिए अब भी आतंकवादियों से संबंध रख रहा है।

Related Articles

Back to top button