अन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

कोरोना संकट को लेकर यूएन में दो दिन का होगा विशेष सत्र

न्यूयॉर्क:यूएन की जनरल एसेंबली में गुरुवार को दो दिन का विशेष सत्र होगा। इसमें विश्व के 100 लीडर्स शामिल होंगे। इन लोगों में भारत के वेस्ट सेकेट्री विकास स्वरूप भी स्पीकर होंगे।

इसके अलावा इस सत्र में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, ब्रिटिश प्रधानमंत्रा बोरिस जॉनसन भी शामिल होंगे। यूएनजीए के अध्यक्ष और राजनयिक वोलकन बोजकिर एसेंबली के 31वें विशेष सत्र की मेजबानी करेंगे।

यूएनजीए की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार कोरोना के 62 मिलियन से अधिक केस और 1.5 मिलियन से अधिक लोगों की मौत के कारण यह सबसे बड़ा सामाजिक और आर्थिक संकट बन गया है और इससे बाहर निकलना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े: वोकल फॉर लोकल थीम पर रामपुर और लखनऊ में लगेगा हुनर हाट – Dastak Times 

दो दिनों के इस विशेष सत्र में गुरुवार को सामान्य डिबेट और यूएन एंजेसियों के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ चर्चा होगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला भी पहले से रिकॉर्डिड वीडियो के जरिए 4 दिसम्बर को सत्र को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर में यूएनजीए कोरोना को लेकर विशेष सत्र के आयोजन के लिए राजी हुआ था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button