अपराध

ऑन लाइन खाते में ट्रांजेक्शन करना पड़ा भारी, शातिर ने 47 हजार उड़ा डाले

ऑन लाइन खाते में ट्रांजेक्शन करना पड़ा भारी, शातिर ने 47 हजार उड़ा डाले
ऑन लाइन खाते में ट्रांजेक्शन करना पड़ा भारी, शातिर ने 47 हजार उड़ा डाले

निकटवर्ती लूणी तहसील के बासनी जुठा गांव में वार्डपंच का चुनाव लडऩे वाले एक शख्स से ऑनलाइन ठगी हो गई। उसने ऑन लाइन ट्रांजेक्शन किया था। जोकि फेल हो गया।

फिर गूगल ऐप पर किसी नंबर से संपर्क किया। शातिर ने झांसे में लेकर उसके खाते से 47 हजार से ज्यादा की रकम साफ कर डाली। अब लूणी पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है।

थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि बासनी जुठा गांव के रहने वाले अनोपाराम जाट पुत्र चैनाराम जाट ने गत दिनों वार्डपंच का चुनाव लड़ा था। 1 दिसम्बर को उसे अपने किसी काम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना था। मगर वो गलत हो गया। इस पर उसने गूगल पे का सहारा लिया और दिए गए नंबरों पर संपर्क किया।

यह भी पढ़े :पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त

सामने किसी शख्स से बात होने पर उसे लिंक भेजता रहा और उसने जैसा कहा अनोपाराम करता रहा। इस तरह शातिर ने उसे बैंक खाते से 47 हजार 20 रुपये उड़ा लिए। धोखाधड़ी का शिकार अनोपाराम शुक्रवार को लूणी थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button