टॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली ट्रेनों का परिचालन पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण निरस्त कर दिया गया है और अन्य ट्रेनों का शार्ट टर्मीनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पिछले करीब एक पखवाड़े से पंजाब में किसानों का आंदोलन चल रहा है, जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

पिछले 15 दिनों के अंदर करीब 100 से अधिक ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया जा चुका है। किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेनों के परिचालन निरस्तीकरण की अवधि में विस्तार होने की भी संभावना व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़े: नाग्रोटा में मुठभेड, एनकाउंटर में चार पाकिस्तानी आतंकी ढेर 

  1. दरभंगा से 19 नवम्बर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
  2. अमृतसर से 21 नवम्बर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
  3. भागलपुर से 19 नवम्बर को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
  4. अमृतसर से 20 नवम्बर को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
  5. जयनगर से 22 नवम्बर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मीनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

  1. अमृतसर से 20 नवम्बर को चलने वाली 04674 / 50 अमृतसर – जयनगर अम्बाला से चलाई जायेगी ।
  2. अमृतसर से 20 नवम्बर को चलने वाली 02408 अमृतसर – न्यू जलपाई गुड़ी अम्बाला से चलाई जायेगी ।

मार्ग परिवर्तन

– लालगढ़ से 19 नवम्बर को चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़ -हिसार -भिवानी -रोहतक के रास्ते चलाई जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button