व्यापार

सोने में एक साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी –
gold_1नई दिल्लीः वैश्विक बाजार में पीली धातु के लगभग 5 प्रतिशत लुढ़क जाने और स्थानीय बाजार में धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले के सप्ताह में भी मांग नहीं आने से बीते सप्ताह सोने में एक साल की सबसे बड़ी 770 रुपए की साप्ताहिक गिरावट देखी गई। पिछले साल धनतेरस पर 27,775 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा सोना शनिवार को 26,110 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 10 सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट रही और यह 1470 रुपए फिसलकर 35,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। पिछले साल धनतेरस पर चांदी हाजिर 38,850 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 52.30 डॉलर (4.58 प्रतिशत) लुढ़ककर 1089.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना वायदा भी 52.80 डॉलर (4.62 फीसदी) उतरकर 1088.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की आशंका से सोना लगातार गिरता जा रहा है। पिछले सप्ताह अमरीकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया था कि फेड की दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ौतरी पर विचार किया जाएगा। फेड की बैठक के बाद पहली बार इस सप्ताह एक सार्वजनिक बयान देते हुए अमरीकी केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने कहा कि वर्तमान आंकड़े और आर्थिक परिस्थितियां ब्याज दरों में बढ़ौतरी के अनुकूल हैं।

Related Articles

Back to top button