टॉप न्यूज़व्यापार

Hyundai ने जारी किया नई SUV ‘Kona’ का टीजर

साउथ कोरियन कारमेकर Hyundai मोटर्स ने अपने आने वाली नई सबकॉम्पैक्ट SUV ‘Kona’ का एक नया टीजर जारी किया है. कंपनी इस नई SUV को जून में होने वाले न्यू यॉर्क ऑटो शो में पेश करेगी. खबर है कि Hyundai इस नए SUV के जरिए इंटरनेशनल मार्केट में अपने करीबी प्रतिद्वंदी Nissan Juke को टक्कर देने की तैयारी में है.

Hyundai ने जारी किया नई SUV 'Kona' का टीजर

ना ही सचिन तेंदुलकर, ना ही विराट…इस खिलाड़ी की जबरा फैन हैं कैटरीना कैफ !

Hyundai मोटर्स ने Kona को कूप SUV कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. कंपनी ने इसे i20 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. Hyundai ने अपने Creta को केवल भारत और साउथ अफ्रीका उभरते हुए बाजारों के लिए ही पेश किया था. लेकिन अब खबरें हैं कि कंपनी ने अपनी नई SUV को इंटरनेशनल मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया है.

रिलीज किए गए टीजर में Kona में डुअल हेडलाइट सेटअप वाली डिजाइन दिखाई दे रही है. ये डिजाइन Nissan Juke के स्लिक डिजाइन से मिलती जुलती है. उम्मीद है कि Hyundai इस SUV के इंटीरियर और एक्सटीरियर को स्पोर्टी लुक दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार में हाल ही में पेश की गई i30 हैचबैक में उपयोग की गई इंजन को ही दे सकती है.

फिलहाल इस कार के भारत में लॉन्च में बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि कंपनी इस SUV को भारत में जरुर उतारेगी.

Related Articles

Back to top button