राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मप्र के सात की मौत, कई घायल
नीमच/रतलाम : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में निकुंभ थाना क्षेत्र के ग्राम सांदलखेड़ा के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार जीप (क्रूजर वाहन) और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप सवार राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मप्र के सात की मौत (07 लोगों की मौत), कई घायल हो गई जबकि छह से अधिक घायल हैं। पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी कुछ लोगों के और जीप में फंसे होने की संभावना है। जीप सवार लोग मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र के ग्राम आक्या के बताये जा रहे हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
नवविवाहित जोड़ा को दर्शन मंदिर गया था
जानकारी मिली है कि रतलाम जिले के ग्राम आक्या निवासी शंकरलाल के बेटे की शादी गत 07 दिसम्बर को और गांव के ही सत्यनारायण मालवीय की शादी 11 दिसम्बर को हुई थी। दोनों परिवार के लोग नवविवाहित जोड़ों को दर्शन कराने के लिए श्री सांवलिया सेठ मंदिर गए थे। लौटते समय शनिवार रात 10 बजे ग्राम सादलखेड़ा के पास ट्रेलर वाहन और क्रूजर वाहन के बीच टक्कर हो गई।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े:- नागौर सांसद का कोटपुतली में आमसभा के बाद दिल्ली कूच, कहा-अब आर-पार…
[divider][/divider]
क्रूजर वाहन के परखच्चे उड़ गए
हादसा इतना भीषण था कि क्रूजर वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर निकुंभ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सात-आठ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया
जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर किशोर कुमार और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी भार्गव ने हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम नरेंद्र मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा है कि चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में एक दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से आहत हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री गहलोत संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में कहा कि निकुंभ में एक सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और उन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।