राज्यराष्ट्रीय

नागौर सांसद का कोटपुतली में आमसभा के बाद दिल्ली कूच, कहा-अब आर-पार…

किसान आंदोलन के समर्थन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को कोटपुतली में जनसभा की। इसके बाद वे दिल्ली की तरफ कूच कर गए। इससे पहले नागौर से निकलते समय बेनीवाल ने कहा कि आज दिल्ली कूच का कार्यक्रम है। ये लड़ाई अब आर-पार की होगी।

यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत 

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान का किसान भी देश के किसान के साथ खड़ा है। पंचायत चुनाव होने के कारण अब तक हम अन्य प्लेट फॉर्म के माध्यम से किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे थे। तीनों बिल का अध्ययन भी कर लिया है। सरकार को देश के प्रमुख किसान नेताओं के साथ बैठकर गंभीरता से बात करनी चाहिए। अपनी जिद छोडक़र किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए।

मीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करें। जिससे एमएसपी में बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है वो किसानों का भला करेंगे। किसानों की मांगे मानी जानी चाहिए। बड़ा मन रखें। बिल वापस लेने से सरकार का नुकसान नहीं होता। मैं दोबारा प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि वे समय रहते किसान आंदोलन को बढऩे से रोकें। किसान की आय बढ़ाने के लिए नए बिल लेकर आए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button