शादी समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया असलहे का प्रदर्शन, फोटो वायरल
अम्बेडकर नगर : प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर असलहों के प्रदर्शन पर रोक लगा रखा है। असलहा का प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है लेकिन यदि सत्तापक्ष से जुड़े लोग ही इस प्रकार का प्रदर्शन करने लगे तो उनको रोकने वाला कौन होगा।
मामला अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता से जुड़ा हुआ है। गत 10 दिसम्बर को सरिता गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ आजमगढ़ में अपनी बहन के लड़के की शादी में शरीक होने गई थी। यहां शादी समारोह के दौरान उन्होंने एक रिपीटर के साथ खूब फोटो खिंचवाई और सार्वजनिक स्थल पर असलहे का जोरदार प्रदर्शन किया।
वायरल हो रही फोटो
सरिता गुप्ता के साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी जमकर फोटो सेशन करवाया। हद तो तब हो गई जब सरिता गुप्ता की ही फेसबुक आईडी पर डाली गई एक फोटो में एक छोटा बच्चा हाथ में पिस्टल लहरता हुआ देखा गया। सार्वजनिक स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किए गए इस कृत्य की चर्चा जोरों पर है।
यह भी पढ़े:- एक ही पेड़ में लटकते मिले लड़के-लड़की की लाश, हत्या-आत्महत्या के बीच उलझा
नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध कोई कार्यवाही होगी अथवा नहीं
सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या सार्वजनिक रूप से असलहे का प्रदर्शन करने वाली भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध कोई कार्यवाही होगी अथवा नहीं। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जिस असलहे का प्रदर्शन किया गया है वह जिले के ही एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने पर कार्यवाही की जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।