अपराधराज्यराष्ट्रीय

भोपाल: शराब के नशे में महिला ने लगाई आग, सिलेंडर फटने से पांच झुग्गियां खाक

भोपाल: शराब के नशे में महिला ने लगाई आग, सिलेंडर फटने से चपेट में आई पांच झुग्गियां
भोपाल: शराब के नशे में महिला ने लगाई आग, सिलेंडर फटने से चपेट में आई पांच झुग्गियां

भोपाल: शराब के नशे में एक महिला ने मंगलवार रात अपनी ही झुग्गी में आग लगा दी। झुग्गी में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग आस-पास की झुग्गियों तक फैल गई, जिससे तीन बाइक खाक हो गई।

चार फायर स्टेशनों से पहुंची गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांचों झुग्गियां पूरी तरह जल चुकी थीं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात छोला मंदिर थाना क्षेत्र की सुंदरनगर झुग्गी बस्ती में पांच से अधिक झुग्गियों में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर छोला मंदिर, गांधीनगर, कबाड़ खाने और पुल बोगदा से फायर की गाड़ियां बुलाई गई।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना 

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रात 2 बजे तक टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि यहां रहने वाली एक महिला ने शराब के नशे में खुद की झुग्गी में आग लगा दी थी।

इससे अंदर रखा सिलेंडर फट गया था। इससे आग आसपास की झुग्गियों में भी फैल गई। महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस को जानकारी दे दी गई है।

वहीं, छोला मंदिर पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया है कि यहीं रहने वाली एक महिला ने शराब पीने के बाद झुग्गी में आग लगा दी थी। वह अब फरार है। उसकी तलाश की जा रही हैं। उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने ऐसा क्यों किया?

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button