राज्यराष्ट्रीय

बर्फबारी के असर से पूरा राजस्थान शीतलहर की चपेट में, बढ़ी गलन

grip of Rajasthan cold wave due to snowfall
बर्फबारी के असर से पूरा राजस्थान शीतलहर की चपेट में, बढ़ी गलन

जयपुर: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के असर से पूरा राजस्थान शीतलहर की जकडऩ में है। कई इलाकों में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा। इन इलाकों में दोपहर बाद ही सूरज के दर्शन हो सके।

सर्द हवाओं के प्रभाव से 18 शहरों का न्यूनतम तापमान लुढक़ गया है। मात्र दो शहरों के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को सबसे ठंडा माउंट आबू रहा। यहां तापमान लुढक़कर 1.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

बीती रात राजधानी जयपुर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और रात का पारा 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सर्द हवाओं के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। प्रदेश में 17 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है।

महज तीन शहर कोटा, उदयपुर और जोधपुर में ही रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि 10 जिलों में 19 दिसंबर तक शीतलहर और 18 तक कोहरा भी रहेगा। इनमें अलवर, भरतपुर, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर और चूरू शामिल हैं।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें 

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है। पारे में गिरावट के कारण कई जगह बर्फ की पतली परत जम गई। सर्दी बढऩे से लोगों की धूजणी छूट गई है।

माउंट आबू का न्यूनतम तापमान जम्मू, हिमाचल, मनाली सहित देश के कई हिल स्टेशन भी कम माना जा रहा है। पारा जमाव बिंदु के करीब होने से होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छत सहित पोलो ग्राउंड और मैदानी इलाकों में बर्फ की हल्की परत जम गई।

कड़ाके की सर्दी पडऩे से लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ा है। लोग देर तक घरों में दुबके हुए हैं। सर्दी से बचने के जतन में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं पर्यटक इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button