नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा के खिलाफ लंबित केसों की सूची अपडेट करने की मांग पर सुनवाई टाल दिया है। जस्टिस अनूप जयराम भांभानी की बेंच ने इस मामले पर 2 फरवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया।
पहले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली के जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वो हवारा के खिलाफ लंबित केसों की सूची दाखिल करे।जगतार सिंह हवारा ने याचिका दायर कर कहा है कि उसके खिलाफ लंबित केसों की संख्या को अपडेट कर उसे जेल की रिकॉर्ड में लाया जाए।
हवारा की ओर से वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली सरकार का जेल विभाग हवारा के खिलाफ लंबित मामलों को अपडेट करे और उसे जेल रिकॉर्ड में लाया जाए।
यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें
प्राचा ने कहा कि हवारा की ओर से उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर जेल प्रशासन लंबित मामलों की कुल संख्या को अपडेट करे। इसके बिना वह अपने वैधानिक अधिकारों जैसे पेरोल या सजा निलंबित करने की मांग करने से वंचित हो जाएगा।
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने इस मामले पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। उसके बाद कोर्ट ने 11 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। हवारा; बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।