शादी के दो महीने बाद ही नेहा रोहनप्रीत ने दी गुड न्यूज, बेबी बंप शेयर कर किया हैरान
![शादी के दो महीने बाद ही नेहा रोहनप्रीत ने दी गुड न्यूज, बेबी बंप शेयर कर किया हैरान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/neha-kakkad-and-rohanpreet.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/neha-kakkad-and-rohanpreet.jpg)
मुंबई : मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के घर जल्द ही नए मेहमान का आगमन होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद नेहा और रोहनप्रीत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी। नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है , जिसमें वह अपने पतिरोहनप्रीत के साथ बेबी बंप दिखाती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा-‘ख्याल रख्या कर!’
वहीं रोहनप्रीत ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा!’ वहीं नेहा कक्कड़ के भाई व सिंगर टोनी कक्कड़ ने भी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘मैं मामा बन जाऊंगा!’ उधर, इन दोनों के फैंस एवं मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियां भी इस कपल को बधाई दे रही हैं।
यह भी देखे: Twitter : क्यों नफरत करते हैं लोग? कंगना ने ट्वीट कर बताई वजह – Dastak Times
सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों का अंदाज देखने लायक है। नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को ही परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी रचाई थी। इस खबर को लेकर लोग काफी हैरान भी हैं और कयास लगा रहे हैं कि क्या नेहा शादी से पहले ही प्रेगनेंट थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।