मनोरंजन

Twitter : क्यों नफरत करते हैं लोग? कंगना ने ट्वीट कर बताई वजह

मुबंई : अभिनेत्री कंगना रनौत का चर्चा में बने रहना कोई नई बात नहीं है। अपनी फिल्मों के साथ-साथ वह अपने बेबाक बयानों के कारण भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। हीं अब अभिनेत्री का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस पोस्ट में अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनसे लोग नफरत करते है।

कंगना ने सोशल मीडिया पर दो ट्वीट कर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा -‘इंडस्ट्री को लेकर मेरा दिल हमेश ईमानदार रहा है और इसीलिए ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। जब आरक्षण आया तो मैने उसका विरोध किया था, यही कारण था की हिंदू मुझसे नफरत करने लगे थे। मणिकर्णिका के दौरान करणी सेना से विवाद हुआ तो राजपूतों ने मुझे धमकाया। मैं इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ खड़ी हुई तो मुस्लिम नफरत करने लगे।अब खालिस्तानियों के खिलाफ बोल रहीं हूं तो सिख भी मेरे विरोध में हैं। मेरे चाहनेवालों ने इस बात को मुझे बताया है कि वोट मांगने वाले इंसान को कोई पार्टी पसंद नहीं करती है। इसीलिए मेरी सहायता कोई राजनीतिक दल नहीं करता है। आप में से ज्यादातर लोगों को आश्चर्य होता होगा कि मैं जो करती हूं, वह क्यों करती हूं? मैं यही कहूंगी कि इस दुनिया के अलावा मेरी अंतरात्मा की दुनिया भी है जहां पर मेरा काफी सराहना होती है।’

सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के साथ -साथ अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। वह सोशल मीडिया के जरिये हर मुद्दे पर अपनी बात बेझिझक सबके साथ साझा करती रहती है।

यह भी देखे: मायावती ने सपा, भाजपा और कांग्रेस तीनों को लिया आड़े हाथ, कही ये बात – Dastak Times 

वर्कफ्रंट की बात करे तो कंगना जल्द ही ए एल विजय द्वारा निर्देशित तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह रजनीश घई की फिल्म धाकड़ और सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में नजर आयेंगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button