कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आज शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। उन्हें रास्ते में घेरकर मारा-पीटा गया है।
घटना पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर और खेजूरी की है। भाजपा कार्यकर्ताओं को मेदिनीपुर जाने से रोका गया। आरोप है कि पटाशपुर के आलमचक बेलदा गांव से भाजपा कार्यकर्ता रवाना हो रहे थे, तभी उन्हें तृणमूल समर्थकों ने रोका। मारपीट की। उनकी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की गई। दूसरी तरफ खेजुरी में शुभेंदु के समर्थन में लगे पोस्टर फाड़ दिये गये।
विधायकों को लेकर मेदिनीपुर रवाना हुआ 25 कारों का काफिला
अमित शाह की रैली से पहले कोलाघाट स्थित गेस्टहाउस से 25 कारों का काफिला मेदिनीपुर के लिए रवाना हुआ है। इस काफिले में कई विधायक हैं।
यह भी पढ़े:- हाथरस प्रकरण: पुलिस अफसरों पर कार्रवाई, वेबसाइट से पहचान हटाने की मांग – Dastak Times
सूत्रों की माने तो गेस्ट हाउस में हल्दिया की माकपा विधायक तापसी मंडल, कांथी उत्तर की तृणमूल विधायक बनश्री माइती, तमलूक के माकपा विधायक अशोक डिंडा, बैरकपुर के तृणमूल विधायक शीलभद्र दत्त के अलावा कई और लोग मौजूद हैं। इन लोगों के साथ पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी हैं। अमित शाह की मौजूदगी में ये सभी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।