राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस ने असम और केरल के लिए की 3-3 सचिवों की नियुक्ति

कांग्रेस ने असम और केरल के लिए की 3-3 सचिवों की नियुक्ति
कांग्रेस ने असम और केरल के लिए की 3-3 सचिवों की नियुक्ति

कांग्रेस ने असम और केरल में अगले साल अप्रैल-मई माह में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए हैं। ये सभी नवनियुक्त सचिव राज्यों के प्रभारी महासचिवों के सहयोगी की भूमिका भी निभाएंगे। इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मान्य होगी।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें


पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनिरुद्ध सिंह, विकास कुमार उपाध्याय और पृथ्वीराज साठे को असम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया है। ये तीनों असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के सहयोगी की भूमिका में होंगे।

वहीं, केरल के लिए पी. विश्वनाथन, इवान डिसूजा और पीवी मोहन को सचिव बनाया गया है, जो कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी तारिक अनवर के सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, हरिपाल रावत और संजय चौधरी को असम के संयुक्त सचिव की भूमिका से भी मुक्त कर दिया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button