अपराधउत्तर प्रदेशऔरैयाटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

औरैया : राष्ट्रीय राजमार्ग पर डम्फर की टक्कर से दो बच्चों समेत चार की मौत

औरैया : राष्ट्रीय राजमार्ग पर डम्फर की टक्कर से दो बच्चों समेत चार की मौत

औरैया : सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को तेज रफ्तार डंफर ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नेशनल हाईवे पर चिरहुली ओवर ब्रिज पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक स्कूटी सवार अपनी बहन कमलेशी पत्नी गौतम निवासी दरबाशपुर अटसु कोतवाली अजीतमल क्षेत्र से होकर राज गौतम पुत्र तार बाबू 23 वर्ष, प्रीति पुत्री तार बाबू 20 वर्ष, अपने बड़े भाई के पुत्र व पुत्री विजय पुत्र रंजीत 10 वर्षीय एवं पुत्री रंजीत 12 वर्ष के साथ औरैया अपने गांव भीखमपुर दयालपुर लौट रहा था। जैसे ही यह लोग चिरहुली ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे, तभी गलत दिशा से आ रहे एक डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही चारों लोगों की मौत हो गई।

[divider][/divider]

यह भी देखे: स्मृति शेष : कांग्रेस को हाथ का पंजा सिंबल दिलाने वाला सितारा अस्त – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से शवों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंच गए शवों को देख चीख पुकार मच गया। इस दौरान सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, चौकी इंचार्ज निझाई शैलेश पांडे, सदर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स अस्पताल में मौजूद रहा।

 

Related Articles

Back to top button