स्पोर्ट्स

इंग्लैंड सीरीज के दौरान अश्विन अपने नाम कर सकते है ये रिकार्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान में होगी और यही पहले दो टेस्ट मैच होंगे. इसके बाद आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा मैदान में होंगे जिसमें से तीसरा टेस्ट डे-नाइट फॉर्मेट में होगा.

ये भी पढ़े : सामने आया भारत-इंग्लैंड दौरा का शेड्यूल, इन तीन शहरों में होगी सीरीज

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 विकेट लेने वाले भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन यहाँ कमाल दिखा सकते है तो इस सीरीज में अपने नाम कई रिकॉर्ड कर सकते है. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट की वजह से ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेलने के बाद अश्विन घरेलू मैदान पर वापसी करेंगे.

ये भी पढ़े : भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इतने प्रतिशत दर्शकों को मिल सकती है मंजूरी

जानकारी के अनुसार रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान 400 टेस्ट विकेट ले सकते है. अश्विन अब तक 74 टेस्ट में 25.54 की औसत से 377 विकेट ले चुके है और अगर 400 विकेट ले सके तो यह सफलता पाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 16वें क्रिकेटर होंगे. अश्विन से पहले अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह कमाल दिखा सके है.

ये भी पढ़े : इंग्लैंड सीरीज के लिये ये होगी भारतीय टेस्ट टीम, हार्दिक पंड्या लौटे

अश्निन ये कमाल दिखाने वाले तेज भारतीय गेंदबाज होंगे. अनिल कुंबले ने 85, हरभजन सिंह ने 96 और कपिल देव ने 115वां टेस्ट खेलते हुए ये कमाल दिखाया था. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान घरेलू धरती पर अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं. अभी तक घर पर हुए 43 टेस्ट में उन्होंने 22.80 की औसत से 254 विकेट झटके हैं. वो भारत में सबसे अधिक विकेट लेने हरभजन सिंह के 265 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

वर्ष 2016-17 में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान अश्विन सफल गेंदबाज थे और उन्होंने सीरीज में 30.25 के औसत से 28 विकेट झटके थे. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ घर पर विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले चौथे गेंदबाज बन सकते हैं. उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 42 विकेट हैं और वो 50 विकेट के मुकाम से 8 विकेट दूर है.

वैसे अनिल कुंबले ने भारत में हुए टेस्ट में 350 टेस्ट विकेट झटके है.टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन बनने के साथ-साथ 400 विकेट की सफलता पाने वाले तीसरे भारतीय होंगे. उनसे पहले ऐसा कपिल देव और अनिल कुंबले कर सके हैं. वही घरेलू धरती पर नंबर छह पर बल्लेबाजी करने वाले अश्विन अब तक 74 टेस्ट की 103 पारियों में 2,467 रन के साथ 377 विकेट पा चुके है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button