18 फरवरी से आयोजित हो सकती है विजय हजारे ट्रॉफी
स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू क्रिकेट का आगाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से हुआ है. वही इस साल रणजी ट्रॉफी की मेजबानी नहीं होगी. हालांकि, इस वर्ष विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन का रास्ता साफ़ हो गया है लेकिन इसके नॉकआउट मैच एक अलग शहर में आयोजित हो सकते है क्योंकि अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट और पांच टी20 खेले जाएंगे.
ये भी पढ़े : रणजी ट्रॉफी 87 साल में पहली बार नहीं होगी, विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी
इसके चलते मुंबई, बड़ौदा, कोलकाता, इंदौर और बैंगलोर के अलावा केरल में एक अन्य जगह पर लीग मैचों के आयोजन का अवसर मिल सकता है. वैसे चेन्नई टी20 टूर्नामेंट के लीग चरण (प्लेट डिवीजन) के लिये एक केंद्र था लेकिन बीसीसीआई कोच्चि को एक संभावित विकल्प के रूप में देख रहा है.
दूसरी ओर चेन्नई के मैदान में पहले से ही दो अंतरराष्ट्रीय भारत और इंग्लैंड के दो टेस्ट मैचों का आयोजन हो रिपोर्ट के अनुसार वनडे फार्मेट का ये टूर्नामेंट 18 फरवरी से हो सकता है. बड़ौदा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने एक क्रिकेट साईट को बोला कि, समान स्थानों को पसंद किया जा रहा है क्योंकि स्थानीय संघों को प्रोटोकॉल पता हैं.
इसी तरह, महिलाओं के वनडे के लिये बीसीसीआई ने विजयवाड़ा, हैदराबाद और पुणे जैसे जगहों पर विचार के साथ टियर -2 शहरों से संपर्क किया है जहां बायो-बबल के लिये अच्छे होटल हैं. हालांकि,बीसीसीआई के लिये ये भी चुनौती है कि दिल्ली में किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली और चंडीगढ़ में विजय हजारे ट्रॉफी का मैच नहीं हो सकता है. दूसरी ओर अहमदाबाद, जहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले हुए है. वहां लगभग एक महीने तक भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट और पांच टी20 इंटरनेशनल होंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos