रणजी ट्रॉफी 87 साल में पहली बार नहीं होगी, विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में घरेलू क्रिकेट का आगाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से हुआ है और बाद में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन की अटकलें शुरू हो गयी थी. इसी बीच बीसीसीआई ने फैसला लेते हुए बोला कि 87 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं होगा और 1934 में इस घरेलू टूर्नामेंट का आगाज हुआ था तब से हर साल इसकी मेजबानी होती रहती है.
सचिव जय शाह के अनुसार कोरोना महामारी के बीच 2 स्टेज में मेजबानी के लिये 2 महीने का बायो सिक्योर बबल बनाना नामुमकिन है. जय शाह ने बोला कि सुरक्षा उपायों के चलते क्रिकेट कैलेंडर बनाना मुश्किल था और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा क्योंकि स्टेट यूनिट्स इसकी मेजबानी चाहती हैं.
इस साल रणजी ट्रॉफी की मेजबानी नहीं होने से घरेलू क्रिकेटर्स को निराशा हुई होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह रणजी ट्रॉफी की मेजबानी करवाना चाहते थे क्योंकि इसमें प्लेयर्स को सबसे अधिक फीस मिलती है जो प्रति मैच लगभग डेढ़ लाख रुपये है.
इसी के साथ बीसीसीआई पहली बार अंडर 19 नेशनल वनडे टूर्नामेंट, वीनू मांकड़ ट्रॉफी और वुमेंस नेशनल वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्टेट यूनिट को इस बारे में पत्र लिखा था कि सीजन छोटा होने पर प्लेयर्स के नुकसान की भरपाई होगी.
ये भी पढ़े : एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने बीसीसीआई सचिव जय शाह
ये कहा जा रहा है कि बोर्ड इस दिशा में कोई उपाय करेगा ताकी घरेलू क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति पर असर नहीं पड़े. जय शाह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये स्टेट यूनिट्स का शुक्रिया अदा किया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos